The best of Indian women's cricket will combine with and also go up against stars from countries like England, South Africa, and the West Indies when the third edition of the Women’s T20 Challenge gets underway here on Wednesday. The Supernovas, led by Harmanpreet Kaur, have been invincible so far winning all the previous two editions.
भारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी 4 नवंबर से तीसरे महिला टी-20 चैलेंज में एक दूसरे के खिलाफ अपना कौशल और दमखम दिखाएंगे. इस टूर्नामेंट में चार मैच होंगे जिसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज, पिछले साल का उप विजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी. ये तीनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी जिसके बाद नौ नवंबर को फाइनल होगा.
#Women'sIPL2020 #MatchPreview #HarmanpreetKaur